ChhattisgarhMiscellaneous

आयोजन में वीर शहीद विवेकानंद त्रिपाठी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए

Share

रायपुर।स्थानीय गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय एवं श्री वामन राव लाखे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आज 76 वा गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजय तिवारी ने ध्वजारोहण किया वहीं आयोजन में प्रमुख रूप से समिति उपाध्यक्ष आरके गुप्ता तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी तथा विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर यादव की विशेष उपस्थिति रही ध्वजारोहण के बाद महाविद्यालय के एनसीसी की छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मार्च पास किया गया एवं तिरंगे झंडे को सलामी दी गई तत्पश्चात उपस्थित शैक्षणिक स्टाफ को संबोधित करते हुए आयोजन के मुख्य अतिथि श्री अजय तिवारी ने कहा की गणतंत्र के 76 वे दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं उनका कहना था कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में गणतंत्र की स्थापना को 75 साल पूर्ण हो चुके हैं और अब तक देश ने बहुत- महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की उन्हें कहा कि आप सभी को 76 गणतंत्र दिवस पर यह शपथ लेनी चाहिए कि जिन कार्यों के लिए दायित्व दिया गया है उसे ईमानदारी से पूरा किया जाए जबकि आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी ने कहा कि हम सभी लोकतंत्र के एक ऐसे स्तंभ में जीवन यापन कर रहे हैं जिसे प्राप्त करने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने बलिदान की आहुति दी है उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद कर उनके द्वारा दी गई प्रेरणा से शिक्षा ले और कर्तव्य पथ पर आगे बढ़े उन्होंने कहा कि आपस में पनप रही दुर्भावना को दूर करना चाहिए और सभी एक दूसरे से मिलकर प्रेम एकता के साथ रहे तो देश के सर्वांगीण विकास में योगदान कर पाएंगे अतिथियों के उद्बोधन के बाद स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button