ChhattisgarhRegion

बलिदान जवानों को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, मंत्री और कलेक्टर ने अर्थी को दिया कंधा

Share


बलौदाबाजार। बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मार गिराने में जवानों को जहां सफलता हाथ लगी है, वहीं इस मुठभेड़ में डीआरजी में पदस्थ नरेश कुमार ध्रुव (प्रधान आरक्षक) निवासी बलौदाबाजार, एसटीफ में पदस्थ वासित कुमार रावते (आरक्षक) निवासी बालोद बलिदान हो गए। दोनो बलीदानी जवानों को पहले सोमवार 11 बजे बीजापुर में पुलिस अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि देकर बलीदानी जवानों के पार्थिव शरीर को गृह ग्राम के लिए भेजा गया। बलौदाबाजार में शहीद जवान नरेश कुमार ध्रुव को श्रद्धांजलि देते हुए मंत्री टंक राम वर्मा और कलेक्टर दीपक सोनी ने अर्थी को कंधा दिया।
शहीद जवान को उनके परिजनों सहित मंत्री टंकराम वर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी विजय अग्रवाल सहित आला अधिकारी व आमजनों ने श्रद्धांजलि दी। वहीं शहीद वसित रावटे बालोद के रहने वाले हैं. यहां उनका शव को सेना का हेलीकॉप्टर तांदुला पहुंचा। यहां से शहीद के शव को पुलिस पायलेटिंग वाहन कड़ी सुरक्षा में डौंडी ब्लॉक के गृह ग्राम फागुन दाह लेकर निकले, जहां उसका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए स्थानीय नेता, अफसर पहुंचे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button