ChhattisgarhRegion

बलिदानी जवान राजू ओयाम को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Share


बीजापुर। बीजापुर जिले के अंड्री जंगल में गुरूवार को हुए मुठभेड़ में 14 महिला और 12 पुरुष सहित कुल 26 नक्सलियों के शव बरामद किए गये हैं। वहीं इस मुठभेड़ में डीआरजी के एक जवान राजू ओयाम बलिदान हो गया। बलिदानी जवान राजू ओयाम को आज प्रात: रक्षित केंद्र बीजापुर स्थित शहीद वाटिका में पूरे राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान बस्तर आईजी सुंदरराज पी., सीआरपीएफ आईजी, बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव , बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा, अन्य पुलिस अधिकारीगण और बलिदानी जवान के परिजन मौजूद रहे।
जिले के अधिकारियों और जवानों ने बलिदानी जवान राजू ओयाम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके साहस और बलिदान को नमन किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने सलामी देकर अपने साथी को अंतिम विदाई दी। शहीद जवान को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि हमारे एक जवान राजू ओयाम की शहादत हुई है, उन्होने बताया कि पूर्व में राजू ओयाम नक्सली संगठन से जुड़े थे, वर्ष 2020 में उन्होंने नक्सली संगठन से बाहर आकर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया। उसके बाद पिछले 5 वर्षों में वे कई सफल नक्सल अभियानों में शामिल रहे। कल उनकी शहादत हो गई । हम अपने शहीद जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे, यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक बस्तर पूरी तरह नक्सल मुक्त नहीं हो जाता।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button