ChhattisgarhRegion

मुठभेड़ में बलिदानी देने वाले दो जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, भावुक हुए परिजन

Share


बीजापुर। फरसेगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क के जंगल में रविवार को डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाईटर के संयुक्त बल के साथ नक्सलियों की हुई मुठभेड़ में 31 वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया था। इस मुठभेड़ में दो जवान डीआरजी में पदस्थ नरेश कुमार ध्रुव ( प्रधान आरक्षक) निवासी बलौदाबाजार , एसटीफ में पदस्थ वासित कुमार रावते (आरक्षक) निवासी बालोद बलीदान हो गए, बलीदानी जवानों को बीजापुर के नए पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस दौरान छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी अरुण देव गौतम, डीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा , बस्तर आईजी सुंदरराज पी., डीआईजी कमलोचन कश्यप, सहित सीआरपीएफ व पुलिस के अधिकारी एवं बीजापुर विधायक विक्रम शाह मांडवी, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, भाजपा के जिला अध्यक्ष घासी राम नाग ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। बीजापुर पंहुचे शहीदों बलीदानी जवानों के परिवारजनों की आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। वहीं इस अभियान में शामिल अन्य जवानों की स्थिति भी भावुक रही। सभी ने गमगीन माहौल में अपने वीर साथियों को श्रद्धांजलि देते हुए नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button