“जबलपुर में रथ यात्रा, सम्मान और प्रदर्शनी के साथ जनजातीय गौरव दिवस”

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर में बिरसा मुंडा की जयंती पर भव्य राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर जिलों से निकलने वाली रथ यात्राओं का समागम होगा और बड़ी संख्या में जनजातीय समुदाय के सदस्य पारंपरिक वेशभूषा और वाद्य यंत्रों के साथ उपस्थित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नर्मदा जिले से कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। समारोह में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और जनजातीय समाज के सदस्य मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव जनजातीय गौरव प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, जिसमें बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती, शंकर शाह, टंट्या भील आदि महानायकों का जीवन और योगदान प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले जनजातीय समाज के सदस्य, छात्र-छात्राएं, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और युवा उद्यमी सम्मानित किए जाएंगे। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया जाएगा, जिसमें छात्रावास भवन, संभागीय कार्यालय और सांदीपनि विद्यालय शामिल हैं। कार्यक्रम में जनजातीय व्यंजन, स्वास्थ्य शिविर, स्टार्टअप प्रदर्शनी और स्थानीय उत्पादों के स्टाल भी लगाए जाएंगे।







