Madhya Pradesh
अंतर्जातीय विवाह विवाद पर आदिवासी समाज का विधायक मुरली भंवरा के खिलाफ विरोध

देवास जिले के बागली में अंतर्जातीय प्रेम विवाह को लेकर उपजा विवाद अब राजनीतिक रूप ले चुका है। आदिवासी समाज ने विधायक मुरली भंवरा पर पक्षपात और समाज की भावनाओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उनका प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार कर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने बागली थाना चौराहे से अस्थि मटकी रखकर मुख्य मार्गों से यात्रा निकाली और नारे लगाते हुए विधायक के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। आदिवासी समाज का आरोप है कि विधायक ने मामले में स्थिति संभालने या समाज से संवाद करने में कोई पहल नहीं की। इससे पहले भी समाज ने बस स्टैंड मार्ग पर चक्काजाम कर विरोध जताया था। प्रशासन ने युवती को नारी निकेतन भेजकर स्थिति नियंत्रण में लाई, लेकिन विधायक के खिलाफ असंतोष और राजनीतिक विरोध अभी भी बना हुआ है।







