ChhattisgarhPolitics
जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला

कोरबा। जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रस्तावित चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए गजानंद अग्रवाल उर्फ गज्जू भैया ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। अपने सरल और विनम्र स्वभाव के चलते गज्जू भैया व्यापारियों के बीच एक अलग पहचान रखते हैं।
चुनावी प्रचार के दौरान गज्जू भैया लगातार व्यापारियों से संपर्क कर अपनी बात रख रहे हैं तथा पैनल के सभी पदाधिकारियों को विजयी बनाने के लिए समर्थन मांग रहे हैं। व्यापारिक वर्ग में उनके प्रति उत्साह और सकारात्मक माहौल को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि वे इस चुनाव में मजबूत स्थिति में हैं। चुनाव का मुकाबला त्रिकोणी हो गया है। मैदान में पूर्व अध्यक्ष योगेश जैन और विनोद अग्रवाल भी अपनी-अपनी दावेदारी के साथ चुनावी मैदान में पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
