अंडर-15 व अंडर-19 महिला क्रिकेटरों का ट्रायल कल
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार महिला अंडर-15 एवं अंडर-19 क्रिकेटरों का ट्रायल बस्तर जिले में आयोजित किया जा रहा है । जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में यह ट्रायल 24 जनवरी को प्रात: 9 बजे से लालबाग क्रिकेट मैदान में लिया जाएगा ।
ट्रायल में जिले की प्रतिभावान महिला क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। अंडर-15 वर्ग में वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगी जिनकी जन्मतिथि 1 सितंबर 2011 से 31 अगस्त 2014 के मध्य हो, जबकि अंडर-19 वर्ग के लिए कट-ऑफ तिथि 1 सितंबर 2007 निर्धारित की गई है। इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीयन टोनी बारला के माध्यम से या जिला क्रिकेट संघ से संपर्क कर करा सकती हैं। प्रारंभिक ट्रायल में चयनित खिलाड़ी बुधवार को प्रात: 9 बजे से कोंकेर नवागांव क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित अगले चरण के ट्रायल में भाग लेंगी। उक्त जानकारी बस्तर जिले क्रिकेट संघ के सचिव केदार ठाकुर ने दी।







