ChhattisgarhRegionSports

67 वी नेशनल शूटिंग के लिए 15 दिसम्बर से ट्रायल शुरू

Share


रायपुर। नई दिल्ली व भोपाल में आयोजित 67 वी नेशनल चैंपियनशिप कम्पटीशन के लिए शूटर्स का ट्रायल सेशन छत्तीसगढ़ राइफल एसोसिएशन द्वारा 15 से 18 दिसंबर तक शूटिंग रेंज माना में किया जा रहा हैं जिसमे छत्तीसगढ़ के शूटर्स के क़्वालीफाई स्कोर के साथ उनका टीम चयन किया जायेगा जो की सीधे दिल्ली व भोपाल में होने वाले नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग ले सकेंगे।
बता दें इस ट्रायल टीम का चयन हर साल नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया एनआरएआई को भेजा जाता हैं। छत्तीसगढ़ राइफल एसोसिएशन द्वारा चार दिवसीय इस ट्रायल में छत्तीसगढ़ के शूटर्स को आगे बढऩे का मौका तो मिलेगा ही साथ ही शूटर्स अपने ट्रायल से अपने शूटिंग के स्कोर से कंपीटिशन की बारीकियों को सिखने का भी मौका मिलेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button