चंदरपुर के पास टायर फटने से तीन की मौत, दो घायल
सूरजपुर। मनेंद्रगढ़ में शादी समारोह निपटाकर अंबिकापुर लौट रहे स्कॉर्पियों सवार 7 लोगों में से 3 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए जिनका इलाज अंबिकापुर अस्पताल में चल रहे है। यह हादसा चंदरपुर के पास हुआ स्कॉर्पियों का टायर अचानक से फट गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि सुबह करीब 3 बजे तेज आवाज सुनाई दी जिसके बाद गांव के लोग बाहर निकले तो देखा कि चार लोग गाड़ी के चक्के के ऊपर थे, बाकि लोग अंदर में फंसे हुए थे। जिसके बाद उन्होंने सभी को बाहर निकाला फिर अस्पताल लेकर जहां जहां दो महिला समेत एक की मौत हो चुकी थी। वहीं दो अन्य घायल का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
बताया जाता हैं कि स्कॉर्पियो में सात लोग अंबिकापुर से मनेंद्रगढ़ एक शादी समारोह में गए हुए थे। जहां से देर रात लौटते समय चंदरपुर के पास वाहन का टायर फट गया। जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और यह हादसा घटित हो गया।