InternationalMiscellaneousNational

ट्रैवल एजेंटों ने धोखे से युवती को ओमान के मस्कट में बेचा, दो महीने बाद जान बचाकर भागी

Share

 पैसे कमाने की चाह में खाड़ी देशों में बर्बरता की शिकार हुई विधवा मां की बेटी की कहानी सुनकर रूह कांप उठता है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। एक युवती दो खाड़ी देशों से जान बचाकर भारत लौटी है। ट्रैवल एजेंटों ने धोखे से उसे ओमान के मस्कट में बेच दिया था। राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल की कोशिशों से विधवा मां की बेटी अपने वतन लौट आई है। 

खाड़ी देश में पांच महीने की नारकीय जिंदगी जीने के बाद लौटी पीड़िता ने अपनी दर्द भरी कहानी सुनाई। उसने बताया कि कैसे एजेंटों ने उसे दुबई, मस्कट और अबू धाबी जैसे देशों में फुसलाया। जालंधर जिले की रहने वाली पीड़ित युवती ने निर्मल कुटिया सुल्तानपुर लोधी में अपना दुखड़ा सुनाया और कहा कि ट्रैवल एजेंट ने उसे दुबई भेजने के लिए 30 हजार रुपये लिए, लेकिन उसे धोखे से मस्कट में फंसा दिया। यहां उसे रोजाना पीटा जाता था। पीड़िता ने बताया कि उसे चमड़े की बेल्ट से पीटा जाता था। पूरे दिन घर का काम करने के बाद उसे एक ऑफिस में बंद कर दिया जाता था। दो महीने बीतने के बाद उसने उम्मीद छोड़ दी कि वह यहां से जिंदा बच पाएगी। उसने कहा कि उस पर जो अत्याचार हो रहा था, वह बहुत भयानक था। कभी-कभी तो इतनी पिटाई होती थी कि वह बेहोश हो जाती थी। 

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button