पुलिस आरक्षक भर्ती पर पारदर्शिता, शिकायत सुनवाई की तारीख तय

छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक भर्ती को लेकर उठ रहे सवालों पर गृहमंत्री विजय शर्मा और भर्ती प्रमुख एडीजी एसआरपी कल्लूरी ने सफाई दी है। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी बताई गई है और अभ्यर्थियों की शिकायतों की सुनवाई के लिए तारीखें भी तय की गई हैं। एडीजी एसआरपी कल्लूरी 19–20 दिसंबर को PHQ में अभ्यर्थियों की शिकायत सुनेंगे, जबकि गृहमंत्री विजय शर्मा 20 दिसंबर को सुनवाई करेंगे। समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। भर्ती में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए QR कोड जारी किया गया है, जिससे सभी अभ्यर्थियों के नंबर देखे जा सकते हैं। रायपुर नहीं आ पाने वाले अभ्यर्थी जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से ऑनलाइन भी जुड़ सकेंगे। राज्य में 6000 आरक्षक पदों के लिए 7 लाख आवेदन आए थे। पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की गई है। प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी की गई है, जिसे QR कोड के माध्यम से देखा जा सकता है।







