ChhattisgarhMiscellaneous
तेज गर्मी के कारण ट्रांसफ़र्मर में लगी आग

दुर्ग । शहर में ट्रांसफ़र्मर में आग लगने की घटना सामने आई है । दरअसल ऋषभ अपार्टमेंट में लगा ट्रांसफार्मर ज्यादा लोड बढ़ने से ब्लास्ट हो गया और आग करीब स्थित एक घर तक पहुंच गई। इतना ही नहीं घर में रखी सूखी लकड़ियां जलकर खाक हो गईं। घटना के बाद लोगो में अफरा-तफरी मच गई।
मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगड को सूचना दी, जिसके बाद विभागीय टीम वहां पहुंची।फायर ब्रिगेड की टीमों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आवासीय घरों की तरफ बढ़ रहे आग को भी बढ़ने से पहले बुझा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
