ChhattisgarhMiscellaneous

प्रोबेशन अवधि में तबादला, सेवा नियमों पर सवाल

Share

रायगढ़। जिला अस्पताल रायगढ़ में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. पूजा अग्रवाल के तबादले को लेकर विभागीय हलकों में सवाल उठने लगे हैं। आरोप है कि यह तबादला सेवा नियमों का उल्लंघन करते हुए किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. पूजा अग्रवाल की नियुक्ति 22 जुलाई 2022 को जूनियर वेतनमान (ग्रेड पे ₹5,400) पर मेडिकल ऑफिसर के रूप में हुई थी। नियुक्ति आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया था कि नियुक्ति की तिथि से तीन वर्ष की प्रोबेशन अवधि रहेगी, और इस अवधि के दौरान उनका तबादला नहीं किया जाएगा।

सेवा नियमों में भी यह प्रावधान है कि प्रोबेशन अवधि में अधिकारी या कर्मचारी का तबादला नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद, डॉ. अग्रवाल का तबादला आदेश तीन वर्ष की प्रोबेशन अवधि पूर्ण होने से पहले ही जारी कर दिया गया, जिससे नियमों के पालन पर प्रश्नचिन्ह लग गए हैं।

विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह तबादला आदेश प्रोबेशन सुरक्षा प्रावधान की अनदेखी कर किया गया है। इस मामले ने प्रशासनिक पारदर्शिता और नियमों के पालन पर बहस छेड़ दी है। कई लोग इस निर्णय की पुनः समीक्षा की मांग कर रहे हैं, ताकि सेवा नियमों का सही तरीके से पालन सुनिश्चित हो सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button