Chhattisgarh

बिलासपुर में ट्रेन हादसा, सात की मौत कई घायल

Share

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर से सात लोगों की मौत हो गई और 15 से 20 लोग घायल हो गए। हादसा गटौरा स्टेशन के पास लाल खदान क्षेत्र में हुआ। बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने हादसे की पुष्टि की है। रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुंचकर कई यात्रियों को बोगियों से सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि कुछ लोग अब भी फंसे हुए हैं। बचाव कार्य के दौरान गैस कटर की मदद से बोगियों को काटा जा रहा है। इस दुर्घटना में एक बच्चे, ऋषि यादव, को जीवित बचा लिया गया है, हालांकि उसकी हालत गंभीर है और उसका इलाज रेलवे अस्पताल में चल रहा है। उसके माता-पिता अर्जुन यादव और शीला यादव की इस हादसे में मौत हो गई। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस दुर्घटना को अत्यंत दुःखद बताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। राज्य सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेजी से करने तथा घायलों के निःशुल्क उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button