Train Accident : ट्रेन की चपेट में आने से 4 मजदूरों की मौत
Train Accident : झारखंड के जमशेदपुर में बड़ा हादसा हुआ है, जहां गुरुवार शाम को ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई है। इसमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल है, जिनकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। दरअसल, चक्रधरपुर रेल मंडल के गम्हरिया और बिरराजपुर रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस गुजर रही थी। पोल संख्या 260-20 के पास चारों रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल टाटानगर रेलवे स्टेशन से रिलीफ ट्रेन को घटनास्थल पर भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक डाउन लाइन पर तीन शव और अप लाइन में एक शव पड़ा था। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर थे और शाम को रेलवे ट्रैक पार कर घर लौट रहे थे। रेलवे पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एआरएम अभिषेक सिंघल ने बताया कि गम्हरिया स्टेशन के साथ दुर्घटना हुई है। दुर्घटना के 20 मिनट के अंदर रिलीफ ट्रेन को डिपार्चर कर दिया गया था। घटनास्थल से चार बॉडी मिली है। उन्होंने कहा कि ये लोग निर्धारित रास्ते को छोड़कर अवैध तरीके से रेलवे लाइन कॉस कर रहे थे। अंधेरा होने के कारण ट्रेन दिखाई नहीं दिया, जिससे हादसे का शिकार हो गए। शवों की पहचान की जा रही है।