हिन्दी व छत्तीसगढ़ी फिल्म जानकी भाग-1 व गुईयां-2 का ट्रेलर हुआ लॉन्च

रायपुर। एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित हिंदी-छत्तीसगढ़ी फिल्म जानकी भाग-1 और छत्तीसगढ़ी फिल्म गुईयां-2 का श्याम टॉकीज परिसर में दोनों फिल्म के प्रमुख कलाकार सहित फिल्म की पूरी टीम, निर्माता एवं एक्शन डिजाइनर मोहित कुमार साहू, अभिनेता योगेश अग्रवाल, निर्माता सतीश जैन, मनोज वर्मा, निरज विक्रम, गजेन्द्र श्रीवास्तव, संतोष जैन, रॉकी दासवानी, भारती वर्मा, श्याम सिनेमा के आनर्स लाभांश तिवारी एवं पूर्व पार्षद किरण साहू ने ट्रेलर लांच किया गया।

निर्माता मोहित साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ी फिल्म गुईयां -1 की अपार सफलता के लिए छत्तीसगढ़ की जनता का आभार, इसी के साथ मैं बता देना चाहता हूं कि अभी कहानी खत्म नहीं हुआ है, हमने आज ही गुइयां -2 का भव्य ट्रेलर लांच किया है, इसके साथ ही मेगाबस्टर हिंदी- छत्तीसगढ़ी फिल्म जानकी -1 का ट्रेलर भी लॉन्च किया है, जो छत्तीसगढ़ के साथ पेन इंडिया रिलीज होना है। उम्मीद है कि जनता का जैसा प्यार, दुलार और स्पोर्ट अब तक मिला है वैसा ही हमारे इन दोनों फिल्मों को भी मिलेगा और हम एक बार फिर इतिहास रचने कामयाब होंगे। उन्होंने बताया कि गुईयां -2 अगले मई के 2 तारीख को रिलीज होगी व जानकी भाग -1 इसके अगले महीने 13 जून को रिलीज किया जाएगा।
बता दे कि हाल ही में छालीवुड फिल्म स्टार अमलेश नागेश ने एक वीडियो के माध्यम से इंडस्ट्री से दूरी बना लेने की मंशा जाहिर किया था, लेकिन प्रशंसकों के प्यार और दुलार ने उन्हें इंडस्ट्री में एक बार फिर खींच लाया और अब वे फिल्म गुईयां -2 में सुपर स्टार दिलेश साहू, प्रकाश अवस्थी, अनुकृति चौहान, दीक्षा जायसवाल जैसे स्टार के साथ इस फिल्म में एक बार फिर ब्लाकबस्टर इंट्री करने जा रहे हैं।
