ChhattisgarhCrimeRegion
ट्रेलर ने मारी बाइक को टक्कर, एक ही परिवार के तीन की मौत

जांजगीर-चांपा। बुडग़हन गांव में कोयले से भरे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तीन लोगों को कुचल दिया, हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। बलौदा थाना पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मृतकों की पहचान रमेश बरेठ, उनकी पत्नी उर्मिला बरेठ और उनके 5 वर्षीय पुत्र हर्ष बरेठ के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रमेश बरेठ अपने परिवार के साथ किसी निजी कार्य से निकले थे। तभी एक अनियंत्रित ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही बलौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
