Chhattisgarh

दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत

Share

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के गया नगर में मंगलवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मां और उसकी दो साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब गया नगर निवासी विकास साहू अपनी पत्नी और बच्ची के साथ स्कूटी पर जा रहे थे। भारतीय दयानंद आर्य उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास सामने से आ रही मुरम से भरी ट्रैक्टर ट्राली को देखकर उन्होंने स्कूटी को साइड में करने की कोशिश की, लेकिन अचानक ब्रेक लगने से पीछे बैठी पत्नी और बच्ची गिर गईं। तभी पीछे से आ रही ट्राली ने दोनों को कुचल दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मदद की और दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पिता विकास साहू सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि परिवार ने मात्र एक सप्ताह पहले ही अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया था। मरारपारा वार्ड के निवासियों ने बताया कि जिस सड़क पर यह घटना हुई, वहां रोजाना भारी ट्रैफिक रहता है और आसपास कई स्कूल होने के बावजूद स्पीड ब्रेकर नहीं हैं। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया गया और वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button