Chhattisgarh
कोरबा में दर्दनाक हादसा: 8 वर्षीय बच्चे की सिक्का निगलने से मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां 8 साल के मासूम बच्चे की सिक्का निगलने से मौत हो गई। मृतक बच्चे का नाम शिवम सारथी बताया गया है, जो केजी-2 का छात्र था। जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ (जिला रायगढ़) निवासी शिवम अपने पिता मदन सारथी के साथ कोरबा के गोढ़ी गांव में ठहरा हुआ था। इसी दौरान उसने खेल-खेल में सिक्का निगल लिया, जो उसके गले में फंस गया। परिजन उसे तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज में असमर्थता जताते हुए उसे कहीं और ले जाने को कहा। निजी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही शिवम की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







