Chhattisgarh

केशकाल में दर्दनाक हादसा: कुएंमारी जलप्रपात में 13 वर्षीय बच्चे की मौत

Share

कोंडागांव। केशकाल क्षेत्र के कुएंमारी जलप्रपात में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां 13 वर्षीय कार्तिक मंडावी अपने दोस्तों के साथ झरने के ऊपरी हिस्से में फोटो खींचते समय फिसलकर करीब 40 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बरसात के मौसम में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती अनिवार्य की जाए और जलप्रपात क्षेत्र में चेतावनी बोर्ड, बैरिकेड और गश्त की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहला हादसा नहीं है, और प्रशासन को इस घटना से सबक लेते हुए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button