ChhattisgarhMiscellaneous
सांडों के लड़ने से आधे घंटे तक यातायात रहा बाधित

कोरबा। घंटाघर मेन रोड पर दो सांडों के लड़ने से यातायात आधे घंटे तक बाधित रहा। इस लड़ाई का वीडियो भी सामने आया है। दोनों सांड शांत खड़े थे अचानक दोनों लड़ने लगे। इससे सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई। इस दौरान सड़क किनारे खड़े वाहन उनसे टकरा कर गिर गए। दुकानदारों और राहगीरों ने उन्हें भगाने की कोशिश की, लेकिन वे लड़ते रहे। फोटोकॉपी ग्राफिक के संचालक डायमंड कुमार ने बताया कि घंटाघर और आसपास के इलाकों में अक्सर सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा रहता है।
