ChhattisgarhCrime
यातायात पुलिस ने निभाई अपनी जिम्मेदारी, सड़क हादसे में घायल युवक को पहुँचाया अस्पताल
कवर्धा। कवर्धा यातायात पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाई है। सड़क हादसे में घायल युवक को ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुँचाया है।
छिरहा चोक के पास करीब दोपहर 2 बजे ट्रक क्रमांक सीजी 09 jc 2491 के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर मोटर साइकल चालक को एक्सीडेंट किया। बाइक चालक को गंभीर चोटें आई। जिसे तत्काल Asi कुँवर सिंग यादव, hc रावेंद्र सेन आरक्षक सतीष मिश्रा ,कमलेश पटेल, विजय, रत्नेश द्वारा घायल युवक को शासकीय अस्पताल में इलाज के लिए पहुँचाया गया जहां युवक की हालत ठीक बताई जा रही है।