ट्रैफिक जवान मोबाइल में व्यस्त, अधिकारी गायब, शहर में भारी वाहनों का प्रवेश से बड़ रहा दबाव
*दीपक ठाकुर*
कवर्धा। शहर में दिन ब दिन यातायात व्यवस्था चरमरा रही है, इसके कारण शहर के लोग परेशान हो रहे है। इसके बाद भी अधिकारियों को जिम्मेदारी का कोई ध्यान नहीं है।
जी हां शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने व यातायात सुगम बनाने शहर के अलग अलग चौक चौराहे पर टैफिक जवानों की डियूटी लगाई जाती है, लेकिन अधिकतर चौक में जवान दिखाई ही नही देते है, ट्रैफिक जवान एक कोने में बैठकर मोबाइल चलाते दिखाई देते है और इधर वाहन चालक बिना किसी कायदे कानून के वाहन चला रहे है इसके कारण रोज छोटी बड़ी दुर्घटना भी हो रही है। वही इधर ट्रेफिक पुलिस गायब है और अधिकारी गायब है इसके कारण शहर में बड़े माल वाहक व ट्रैलर जैसे वाहन भी प्रवेश कर रहे है जबकि इस और अधिकारी गंभीर नही है। मिनी माता चौक से बड़े वाहन सीधा शहर में प्रवेश कर जाते है जबकि शहर के बाहर से जाने बायपास बना हुआ है, लेकिन यातायात विभाग के ध्यान नहीं देने के कारण वाहन चालक मनमानी कर रहे हैं।
हो चुकी है हादसे में मौत
मिनी माता चौक पर ट्रैफिक जवान दिखाई ही नही देते है और भारी वाहन, ट्रैलर कही भी घुसा दे रहे हैं जबकि इससे पहले मिनी माता चौक में अलग अलग सड़क हादसे में दो लोगो की मौत हो चुकी है, इसके बाद भी यातायात विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है, उसके कारण बड़े वाहन शहर में नो एंट्री में भी प्रवेश कर रहे है, इससे लोग अधिक परेशान हो रहे है।