ChhattisgarhCrimeRegion
कार की टक्कर से सड़क के बीचो-बीच पलटी ट्रैक्टर

कोंडागांव। जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंर्तगत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 बहीगांव चौक में शुक्रवार सुबह 10 बजे तेज रफ्तार कार ने एक ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारी जिससे सड़क के बीचो-बीच ट्रैक्टर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार केशकल से जगदलपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ओवरटेक करने के दौरान ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारी जिससे ट्रैक्टर पलट गई। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है, कार चालक एवं ट्रैक्टर चालक को मामूली चोट आई है। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पंहुची फरसगांव पुलिस ने सड़क के बीचो-बीच पलटी ट्रैक्टर को किनारे करवाकर आवगमन बहाल करवा दिया है। मामले कों जांच में लेकर अग्रीम कार्यवाही कर रही है।
