ChhattisgarhCrimeRegion

पीडीएस का चांवल लेकर जा रही ट्रैक्टर पलटी 4 की हुई मौत, 12 घायल

Share


नारायणपुर। ग्राम ओरछा से ग्राम तोयामेटा, कावानार, मुसनार गांव के लिए पीडीएस का चांवल लेकर जा रही ट्रैक्टर बीती रात 10:30 बजे ग्राम मडोनार के आगे नाला के पास पलट जाने से उसमें सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने उपचार के दौरान आज गुरूवार सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं 5 महिला, 6 पुरुष एवं 1 बच्ची घायल है।
छोटेडोंगर पुलिस के द्वारा सभी घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। छोटे डोंगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर में सोलह महिला/पुरुष और बच्चे बैठे हुए थे। इसमें से 5 महिला, 6 पुरुष और एक बच्ची घायल हो गई। 12 घायलों को छोटेडोंगर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया, घायलों का इलाज जारी है। इसमें से दो गंभीर रूप से घायलों को छोटेडोंगर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया है। बाकी सभी घायलों की स्थिति सामान्य है। मृतकों में घसिया उम्र 40 वर्ष, फूलमती उम्र 35 वर्ष, एवं लच्छनदई की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि घायल मंगरी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button