CrimeNational

सालभर बाद लिया बदला, शराब पीने गए युवक को उतारा मौत के घाट

Share

कर्नाटक। मंड्या जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां तीन दोस्तों ने मिलकर योगेश नाम के एक युवक की बर्बर तरीके से हत्या कर दी। हत्या की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बुधवार को ये घटना जिले मलवल्ली में हुई, जहां नशे में धुत तीन लोगों ने योगेश को चाकू मार दिया।
यह घटना मगनूर गेट के पास हुई। मगनूर गेट के पास योगेश बार में शराब पीने आया था। इसी दौरान तीन लोग वहां आए, जो योगेश को जानते थे। पिछले साल इनमें से एक का योगेश के साथ झगड़ा हुआ था। उसी बात को लेकर इन चारों में बहस हुई और फिर तीन लोगों ने मिलकर योगेश की बर्बर हत्या कर दी। मलवल्ली ग्रामीण पुलिस स्टेशन में इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button