Uncategorized

सड़क सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए कोरबा पुलिस ने चलाई“ऑपरेशन शांति – भाग 02”

Share

कोरबा। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जिले में सड़क सुरक्षा और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से कोरबा पुलिस ने विशेष अभियान “ऑपरेशन शांति – भाग 02” चलाया। इस अभियान में मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वाले 69 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर तथा नगर पुलिस अधीक्षकगण के मार्गदर्शन में यह अभियान जिले के विभिन्न थाना-चौकी एवं यातायात पुलिस द्वारा 15 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक संचालित किया गया। कार्रवाई के दौरान आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया और 15000 रुपए तक का जुर्माना लगाया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button