पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर TMC ने उतारे उम्मीदवार, क्रिकेटर यूसुफ पठान को टिकट
Bengal Politics : पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को प्रदेश की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। इस बार पार्टी ने कुछ मौजूदा सांसदों को उम्मीदवार नहीं बनाया है और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान तथा कीर्ति आजाद जैसे कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। पार्टी ने 16 मौजूदा सांसदों पर फिर से भरोसा जताया है।
इस सूची में 12 महिलाओं का नाम शामिल है जिन्हें टिकट दिया गया है। क्रिकेटर यूसुफ पठान बहरामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि कीर्ति आजाद को बर्धमान-दुर्गापुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है। बसीरहाट लोकसभा सीट से टीएमसी ने मौजूदा सांसद नुसरत जहां की जगह अपने पूर्व सांसद हाजी नुरुल इस्लाम को मैदान में उतारा है।
टीएमसी ने लोकसभा से निष्कासित महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर सीट से लगातार दूसरी बार उम्मीदवार बनाया है। सूची की घोषणा कोलकाता में आयोजित तृणमूल कांग्रेस की रैली में की गई, जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पार्टी राज्य की सभी 42 सीटों पर अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
कूचबिहार- जगदीश च बसुनिया
अलीपुरद्वार- प्रकाशचिक बराई
जलपाईगुड़ी- निर्मल च रॉय
दार्जिलिंग- गोपाल लामा
रायगंज – कृष्णा कल्याणी
बालुरघाट- बिप्लब मित्रामालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी
मालदा दक्षिण- शहनाज अली राहया
नजंगीपुर- खलीलुर्रहमान
बेरहामपुर- यूसुफ पठान
कृष्णानगर- मोहुआ मोइत्रा
राणाघाट- मुकुटमोनी अधिकारी
बोंगाओ- विश्वजीत दास
बारासात- डॉ. काकली घोष दस्तीदार
डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी
जादवपुर- सयानी घोष
कोलकाता उत्तर- सुदीप बनर्जी
हावड़ा- प्रसून बनर्जीउलुबेरिया- सजदा अहमद
हुगली- रचना बनर्जी
घाटल- दीपक अधिकारी
झारग्राम- कालीपदा सोरेन
मेदिनीपुर- जून मालिया
पुरिलिया- शांतिराम महतो
बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती
बर्धमान पश्चिम- डॉ. सरमिला सरकार
दुर्गापुर- कीर्ति आजाद
आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा
बोलपुर- असित कुमार मल
बीरभूम- शताब्दी रॉय
बिष्णुपुर- सुजाता खान
आरामबाग- मिताली बाग
कोलकाता दक्षिण- माला रॉय
बराकपुर- पार्थ भौमिक
कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा
हुगली- सुपरस्टार अभिनेत्री रचना बनर्जी
बशीरहाट- हाजी नुरुल इस्लाम
तमलुक- गायक देबांग्शु भट्टाचार्जी