ChhattisgarhRegion

वाएचएआई के चुनाव में तिवारी अध्यक्ष, अवधिया और देवांगन चुने गए उपाध्यक्ष

Share


भिलाई। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया (वाएचएआई) भिलाई इकाई के पदाधिकारियों का त्रैवार्षिक चुनाव हाल ही में निर्विरोध सम्पन्न हुआ। इंडियन कॉफी हाउस सेक्टर 10 में आयोजित चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष ऋषि कांत तिवारी,उपाध्यक्ष सुधीर अवधिया और महेन्द्र देवांगन चुने गये। चेयरमैन के पद पर के. सुब्रमण्यम एवं कोषाध्यक्ष के पद पर हेमलाल देवांगन चुने गये। सभी पदों के लिए एक एक आवेदन ही प्राप्त हुए थे। इनका कार्यकाल 2025 से 2028 तक तीन वर्षों का रहेगा।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से सचिव के पद पर सुबोध देवांगन का मनोनयन किया। एपीसी के पद पर पंकज मेहता,सीपीसी के पद पर सुमन माण्डवे, ईपीसी के पद पर पी.के.सिंह, आईटीसी के पद पर दीपक कुमार दीमन का मनोनयन किया गया। चुनाव अधिकारी के रूप में यूथ हॉस्टल्स कोरबा इकाई से मोहनलाल साहू, पर्यवेक्षक के रूप में भिलाई इकाई के वरिष्ठ सदस्य पी. के. सिंह तथा छानबीन समिति में श्रावणी सेनगुप्ता और शिल्पी सरकार उपस्थित रहे। इस अवसर पर भिलाई इकाई के संस्थापक सदस्य एस. सुरेश राव एवं वरिष्ठ सदस्य पी. के. सिंह का यूथ हॉस्टल्स के प्रति समर्पण,जुड़ाव और सक्रियता को ध्यान में रखकर समग्र योगदान के लिए विशेष सम्मानित किया गया।
पदाधिकारियों के त्रैवार्षिक चुनाव सह पारिवारिक मिलन समारोह में संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रख्यात चिन्तक विचारक समालोचक जयप्रकाश साव, भारती साव,श्वेता तिवारी,ओमकुमारी देवांगन,अंशुल देवांगन, के. सिन्धु, के.स्तुति, राहुल जांगड़े,प्रिया जांगड़े, भूमिका देवांगन,लीना देवाँगन,आकांक्षा देवाँगन, देवांश माण्डवे, सविता सिंह,रेणुका साहू,बी. समीर,पुष्पलता वर्मा, मृणाल पिल्लई कर्नल (रिटा.) हरिशरणजीत कौर,रश्मि मेहता,कल्पना अवधिया,नीतू वर्मा सहित अन्य सदस्यों की सराहनीय भागीदारी रही। कार्यक्रम का संचालन सुबोध देवांगन ने एवं आभार ज्ञापन ऋषि कांत तिवारी ने किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button