Chhattisgarh
टायर्ड अधिकारी से ऑनलाइन ठगी, 37.5 लाख रुपये की हानि

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के सेवानिवृत्त अधिकारी निरंजन प्रसाद से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। फरवरी 2024 में फेसबुक पर देखे गए एक विज्ञापन में उन्हें बैंक से अधिक लाभांश देने का झांसा दिया गया और निवेश पर 4 प्रतिशत मासिक लाभ का भरोसा दिलाया गया। ठगों के भरोसे में आकर निरंजन ने अलग-अलग चरणों में कुल 37.5 लाख रुपये विभिन्न शहरों की कंपनियों के खातों में जमा कर दिए। शुरुआत में कुछ समय तक लाभांश मिलने से उनका भरोसा और बढ़ गया, लेकिन चार महीने बाद लाभांश बंद हो गया और संपर्क करने पर ठगों के मोबाइल नंबर बंद पाए गए। इसके बाद निरंजन ने नेवई थाना में शिकायत दर्ज कराई, और पुलिस ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी है।







