ChhattisgarhRegion

5-8 वीं परीक्षा का समय बढ़ा एक घंटा, 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कल जारी होगा हेल्पलाइन नंबर

Share


रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय ने इस वर्ष आयोजित होने वाली कक्षा 5वीं- 8वीं केंद्रीकृत परीक्षा के समय में बदलाव करते हुए 1 घंटे समय को आगे कर दिया है जिसके तहत परीक्षा सुबह 8 बजे की जगह अब 9 बजे से आयोजित की जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने मूल्यांकन का समय में बदलाव करते हुए आदेश जारी किया है। वार्षिक परीक्षा में अनुपस्थित बच्चों को पूरक परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा।
वहीं 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए शनिवार से हेल्पलाइन नंबर जारी होगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल हेल्पलाइन सुविधा भी शुरू करेगी। जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों की समस्या समस्याओं को दूर किया जाएगा। हेल्पलाइन की सुविधा सुबह 10:30 से शाम 5:00 तक चालू रहेगी। हेल्पलाइन सुविधा 15 से 27 फरवरी तक जारी रहेगी। शिक्षक और विद्यार्थी मंडल के टोल फ्री नंबर 18002334363 पर कॉल कर ले सकते हैं। इस दौरान वे परीक्षा से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी ले सकते हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button