Chhattisgarh

रायपुर में डीजीपी कॉन्फ्रेंस सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

Share

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक होने वाली डीजीपी कॉन्फ्रेंस के लिए देशभर से लगभग 550 वरिष्ठ पुलिस और खुफिया अधिकारी 26–27 नवंबर को पहुंचेंगे, जिनकी रिसीविंग और ठहरने की अलग-अलग रैंक के अनुसार विशेष व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल की पाँच कंपनियाँ तैनात होंगी, जबकि सम्मेलन स्थल पर सीआरपीएफ और आईबी की निगरानी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनज़र एसपीजी उनकी सुरक्षा संभालेगी तथा 25 नवंबर को एसपीजी की टीम एयरपोर्ट, सम्मेलन स्थल, ठहरने के स्थानों और संभावित मार्गों की सुरक्षा जांच करेगी। इसी बीच, अफसरों को लाने-ले जाने और प्रोटोकॉल व्यवस्था के लिए प्रदेशभर से अधिकारियों को चिन्हांकित कर उनकी ड्यूटी तय की जा रही है, और सुरक्षा कारणों से कई होटलों को 26–30 नवंबर तक रिज़र्व रखा गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button