ChhattisgarhCrime

बाघ ने किया ग्रामीण की भैंस का शिकार, क्षेत्र में दहशत का माहौल

Share

कोरबा । कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पाली वन परिक्षेत्र के चैतुरगढ़ क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। बीते दो-तीन दिनों से यहां बाघ देखे जाने की खबरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि बाघ ने एक ग्रामीण की भैंस का शिकार भी किया है।

आज सुबह जब एक ग्रामीण जंगल की ओर गया तो उसने भैंस को मृत अवस्था में पाया, जिसके शरीर पर जंगली जानवर द्वारा किए गए शिकार के गहरे निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

वन विभाग के Sdo ने बताया कि घटनास्थल पर मिले पदचिन्हों से यह प्रतीत होता है कि यह बाघ है जिसने भैंस का शिकार किया है। हालांकि, अभी पुष्टि के लिए ट्रैकिंग की जा रही है ताकि पूरी तरह स्पष्ट हो सके कि यह बाघ ही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button