Chhattisgarh

मानपुर के जंगल में बाघ कैमरे में कैद ग्रामीणों में दहशत

Share

मोहला-मानपुर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से अपनी मौजूदगी का अहसास करा रहा बाघ अब वन विभाग के कैमरों में कैद हो चुका है। मानपुर दक्षिण वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 1080 में लगाए गए कैमरे में वयस्क नर बाघ की स्पष्ट तस्वीर मिली है, जिसकी पुष्टि डीएफओ दिनेश पटेल ने की है। दो दिन पहले औंधी तहसील के नवागढ़ गांव के पास बाघ की आमद देखी गई थी और एक पालतू गाय का शिकार भी हुआ था। इसके बाद वन विभाग ने पहचान सुनिश्चित करने के लिए जंगल में तीन कैमरे लगाए थे, जिनमें से एक में उसकी तस्वीर रिकॉर्ड हो गई। बाघ की मौजूदगी से स्थानीय ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है और क्षेत्रीय अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर रखा गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button