ChhattisgarhCrime
खड़े ट्रक से बाइक टकराई तीन युवकों की मौत

धमतरी। धमतरी जिले में आज खड़े ट्रक से टकराकर बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा कुकरेल के पास माकरदोना मोड़ के पास हुआ। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंची। तीनों युवकों को 108 से जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में दो युवक डोमेश्वर नेताम और दिवस ध्रुव बाजार कुर्रीडीह के रहने वाले थे। एक युवक पालेश्चर यादव पीपरछेड़ी निवासी था। डोमेश्वर नेताम सीएएफ का जवान था, जो हफ्तेभर पहले छुट्टी पर अपने घर आया था। तीनों युवक धमतरी से काम निपटाकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। . हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। .
