Madhya Pradesh

तीन महिला बीएलओ को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान

Share

जबलपुर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने बूथों के सभी मतदाताओं के गणना फार्मों का डिजिटाइजेशन पूर्ण करने वाली तीन महिला बीएलओ को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने सम्मानित किया। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ने तीनों बीएलओ—वंदना चढार, सुमनलता कोरी और सुनीता पटेल—को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी लगन और निष्ठा की सराहना की। सभी तीनों बीएलओ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं और इन्होंने क्रमशः 450, 721 और 1007 मतदाताओं के गणना फार्मों का डिजिटाइजेशन पूरा किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर ज्योति परस्ते भी मौजूद रहीं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button