ChhattisgarhCrime
आईईडी की चपेट में आने से तीन ग्रामीण घायल

बीजापुर। बीजापुर जिले में नक्सलियों के लगाए प्रेशर आईईडी ब्लास्ट होने से 3 ग्रामीण घायल हो गए। बीती शाम तीनों ग्रामीण थाना मद्देड़ अंतर्गत धनगोल गांव के जंगल में फुटु एकत्र करने गए थे। इसी दौरान वे माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक बालिका सहित 3 ग्रामीण घायल हो गए। .
घायलों में कविता कुड़ियम 16, पिता- नागैया, कोरसे संतोष, पिता- लच्छा, 26 और चिड़ेम कन्हैया, पिता- किस्टैया, 24 सभी निवासी धनगोल, थाना – मद्देड़, जिला – बीजापुर.के रहने वाले हैं । इस विस्फोट में घायलों के पैर और चेहरे पर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर ले जाया गया। जहां उनके इलाज किया जा रहा है।
