ChhattisgarhCrimeRegion

इवेंट कंपनी के दफ्तर से लैपटाप व डेस्कटाप चुराने वाले तीन चोर गिरफ्तार

Share


रायपुर। लोधीपारा स्थित जीटी प्लाजा के प्रथम तल में स्थत इवेंट कंपनी के दफ्तर से एक नग लैपटॉप व डेस्कटॉप चोरी करने वाले तीन चोरों को पंडरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से पुलिस ने नगद 65 हजार रुपये भी जप्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रीनडले विहार के पास तिवारी हाउस मोवा निवासी कमलेश सातनकर ने पंडरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी वह इवेंट मैनेजमेंट का काम करता हैं। उसका आफिस जीटी प्लाजा के प्रथम तल पर 19 लोधीपारा रायपुर में स्थित है। सोमवार को दोपहर करीबन 12.00 बजे कमलेश के स्टाफ राजेश वर्मा ने दुकान में ताला बंद कर चाबी को गार्ड रूम में रखकर चला गया था। मंगलवार को सुबह करीब 10.45 बजे कमलेश के पडोसी दुकानदार ने फोन से सूचना दी कि दुकान का चाबी ताला में लगा और शटर खुला हुआ है। कमलेश आकर दुकान अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त व्यस्त फैला हुआ था। और नग लैपटाप एवं एक डेस्कटाप नहीं था। कोई चोरी कर ले गया था। इस रिपोर्ट पर पंडरी पुलिस ने में धारा 331(4), 305, 3 (5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज पड़ताल शुरू किया।
आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही कांप्लेक्स में लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों को देखने पर 3 युवकों को चोरी करते देखा गया। युवकों की पहचान खपराभी लोधीपारा चौक पंडरी निवासी कृष्णा ललित कुमार प्रजापति, युवराज वर्मा एवं तुषार भट्ट उर्फ सागर के रूप में किया गया और गिरफ्तार कर थाने लगाया गया जहां उनके पास से लैपटॉप व डेस्कटाप के साथ 65 हजार रूपये नगद जप्त किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button