Chhattisgarh
दुर्ग में तीन सड़क हादसे, बच्चें और बुजुर्ग की मौत

दुर्ग में मंगलवार को जिले के विभिन्न इलाकों में तीन अलग-अलग सड़क हादसे हुए, जिनमें एक स्कूली बच्ची, एक बुजुर्ग और एक युवक की मौत हो गई। पहली घटना धमधा-खैरागढ़ मार्ग की है, जहां 10 वर्षीय छाया साहू को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना भिलाई के सुपेला संडे मार्केट की है, जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से एक साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हुई। तीसरी घटना पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के सिरसा गेट के पास हुई, जिसमें 64 वर्षीय के. लक्ष्मण राव की बाइक में ट्रक टकरा गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है और आरोपी वाहन चालकों की तलाश में जुटी हुई है।




