Madhya Pradesh
जेल से तीन कैदी फरार, प्रशासन में हड़कंप

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के खाचरोद उपजेल से तीन कैदी फरार होने की बड़ी घटना सामने आई है। गुरुवार शाम बैरक में गिनती के दौरान तीन कैदी कम पाए गए, जिसके बाद पूरे जेल परिसर में तलाश की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। बताया जा रहा है कि तीनों कैदियों ने जेल प्रहरी को चकमा देकर फरारी की है। फरार कैदियों के नाम नारायण, गोपाल और गोविंद बताए जा रहे हैं, जिन पर गंभीर अपराध दर्ज हैं। घटना की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और पुलिस तीनों की तलाश में जुटी हुई है।







