Madhya Pradesh

डूबती हुई कार में सवार थे तीन लोग, युवक ने सुपरहीरो की तरह लटककर बचाया

Share

ग्वालियर। शहर में बीते दिन रुक-रुक कर हुई बारिश ने लोगों को मुसीबत में डाल दी है। थोड़ी बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है। रॉक्सी टॉकीज के समीप स्थित अंडरब्रिज के नीचे ज्यादा जलभराव होने से एक कार पानी में फंस गई। उक्त कार मे एक पुरुष, स्त्री और एक छोटा बच्चा था। पानी के स्तर में वृद्धि हो गया और कार डूबने लगी।  इसी दौरान एक राहगीर ने साहस दिखाते हुए सभी की जान बचाई प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार, राहगीर पुल से गुजर रहा था, उसी बीच उसने देख की कार पानी में फंसी हुई है और उसमें फंसे लोगों को देखा।  लेकिन उसमे गंभीरता को भांपते हुए वह तुरंत पुल से नीचे लटका और कार की छत तक पहुंचा।  सबसे पहले उसने छोटे बच्चे को कार से निकालकर ऊपर पुल पर मौजूद लोगों को सौंपा।  इसके बाद महिला को निकाला। उसे भी पुल के ऊपर खींचा गया।  फिर पुरुष को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button