ChhattisgarhCrimeRegion

नपं अध्यक्ष के बेटे सहित तीन पर चाकू से हमला

Share


बलौदाबाजार। सोमवार की देर शाम किसी बात को लेकर कसडोल के क्षेत्र के पास नाबालिगों के बीच विवाद हो गया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे सहित तीन नाबालिग लड़के और एक बालिका पर चाकू से हमला कर फरार हो गए। इस घटना नपं अध्यक्ष के बेटे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के लिए बलौदाबाजार जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि कुछ नाबालिग के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद चाकूबाजी की घटना घटित हो गई जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे के साथ तीन नाबालिग लड़के और एक बालिका घायल हो गई। घटना के बाद उन्हें पहले कसडोल के अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसे बलौदाबाजार जिला अस्पताल भेज दिया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना के बाद कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वे इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं और चाकूबाजी के आरोपी को जल्द ही पकडने का प्रयास कर रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button