Chhattisgarh

कांकेर में नेशनल हाईवे-30 पर भीषण ट्रक टक्कर, तीन की मौत, यातायात ठप

Share

कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम रतेसरा के पास नेशनल हाईवे-30 पर गुरुवार तड़के करीब 3 बजे दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई, जिसमें ट्रक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और हादसे के कारण हाईवे पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम और चारामा पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी एवं अन्य मशीनों की मदद से ट्रकों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल करने का काम शुरू किया गया। गौरतलब है कि इसी स्थान पर दो दिन पहले भी एक युवक की कार की चपेट में आने से मौत हो चुकी थी, जिससे क्षेत्र में सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतकों की पहचान के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button