तीन लोगों ने पुलिस आरक्षक को पीटा

बिलासपुर। कश्यप कालोनी में पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट की गई। स्कूटी सवार युवक ने पहले आरक्षक की कार को टक्कर मारी और अपने साथियों को बुलाकर उसकी पिटाई की। इससे आरक्षक के सिर पर चोटे आई है। यह घटना सिटी कोतवाली थाने क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। कश्यप कालोनी निवासी दिलीप सिंह एसपी कार्यालय में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। बीते दिन की शाम साढ़े 6 बजे वे अपनी कार में परिवार के सदस्यों का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले का एक युवक स्कूटी से आया और कार को ठोक दिया। इस पर पीड़ित ने ठीक से गाड़ी चलाने की बात कही। इस पड़ युवक गाली-गलौज करने लगा। उसने मोहल्ले के दो दोस्तों को बुलाया और तीनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। इससे आरक्षक का सिर फट गया। यह करने के बाद युवक भाग निकले। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है।
