ChhattisgarhCrimeRegion

एमएमसी जोन के कमांडर सहित 20 लाख के इनामी छत्तीसगढ़ के 3 नक्सलियों ने महाराष्ट्र में किया आत्मसमर्पण

Share


जगदलपुर। नक्सलियों के एमएमसी (महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़) जोन के दर्रेकसा एरिया कमेटी का कमांडर आठ लाख का इनामी रोशन उर्फ मारा इरिया वेदजा (35) निवासी छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मेंदरी गांव सहित दो एसीएम कैडर के नक्सलियों में रापल्ली निवासी सुभाष उर्फ पोज्जा बंडू राववा (26) निवासी बीजापुर जिले की उसूर तहसील के वेरापल्ली एवं रतन उर्फ मनकू ओमा पोय्याम (25) निवासी नारायणपुर जिले के रेखापाल, इन दोनों पर छह-छह लाख रुपये का इनाम था, तीनों छत्तीसगढ़ केनक्सलियों ने रविवार को महाराष्ट्र के गोंदिया पुलिस के समक्ष हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है। इन पर कुल 20 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
महाराष्ट्र के गोंदिया पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों ने हथियार जमा किए जिसमें रोशन उर्फ मारा इरिया वेदजा से एक एसएलआर बंदूक, दो मैगज़ीन और 25 राउंड। सुभाष उर्फ पोज्जा बंदू रव्या के कब्जे से एक एसएलआर, दो मैगज़ीन और 23 राउंड। रतन उर्फ मनकू ओमा पोयम पोयम से एक 8 एमएम का हथियार, 1 मैगज़ीन और 15 राउंड ज़ब्त किए गए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button