ChhattisgarhCrimeRegion

बीजापुर में विस्फोटक सहित तीन नक्सली गिरफ्तार

Share


बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आवापल्ली थाना व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 229 वाहिनी मुरदण्डा का संयुक्त बल बायगुड़ा की ओर एरिया डामिनेशन के लिए निकली थी। इस दौरान बायागुड़ा के जंगल में सुरक्षाबलों को देखकर भागने का प्रयास कर रहे तीन नक्सलियों जोगा मड़कम, महेश बारसे, हेमला हड़मा को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों ने इनके कब्जे से विस्फोटक के साथ टिफिन बम, वायरलेस सेट, कार्डेक्स तार, इलेक्ट्रिक तार व नक्सलियों के पांपलेट बरामद किए हैं। इसकी पुष्टि बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने करते हुए बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के विरुद्ध थाना आवापल्ली में कार्रवाई उपरान्त आज शुक्रवार को रिमाण्ड पर बीजापुर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button