10 वर्षों से फरार वाहनों पर आगजनी की वारदात में शामिल तीन नक्सल सहयोगी गिरफ्तार

कांकेर। जिले के पखांजूर नक्सल प्रभावित पी.व्ही.83 से पी.व्ही.84 तक सड़क निर्माण के दौरान नक्सलियों के इशारे पर वर्ष 2014 में सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी करने के मामले में तीन फरार नक्सल सहयोगी बाजूराम नुरेटि, नवलु राम और गणेश मिंज को बांदे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बांदे पुुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तीनों नक्सली सहयोगियों की पहचान घटना के बाद हो गई थी, लेकिन बीते 10 वर्षों से तीनों नक्सली सहयोगी फरार थे । बांदे थाना पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर एक विशेष अभियान चलाते हुए इन्हें गिरफ्तार करने में सफल रही । पूछताछ में इनके अन्य नक्सली नेटवर्क और गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है, इससे अन्य फरार नक्सल सहयोगियों एवं नक्सलियों की धरपकड़ में भी गति मिलेगी । गिरफ्तार तीनों नक्सल सहयोगियों के विरूद्ध बांदे थाना में कार्यवाही उपरांत आज शुक्रवार को न्यायिक रिमांड में भेजा गया ।
