दुर्ग में तीन नाबालिग चोर गिरफ्तार, लाखों के सोने-सामान बरामद

दुर्ग के शिक्षक नगर में पुलिस ने तीन नाबालिग चोरों को गिरफ्तार किया है, जो सूने मकानों में चोरी करने के आरोप में पकड़े गए हैं। आरोपी चोरों के पास से 50 ग्राम सोने के बिस्किट के साथ-साथ कांसे और पीतल के अन्य घरेलू सामान बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 6 लाख 6 हजार रुपए बताई जा रही है। घर की मालकिन उमाशंकर पटेरिया ने सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह शहर से बाहर गई थीं, तो लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर से सोना व अन्य कीमती सामान गायब है। मामले की जांच शुरू करते हुए पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें तीन संदिग्ध नाबालिगों को आधी रात को बोरी में सामान ले जाते हुए देखा गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उन्हें बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये नाबालिग कब से चोरी की वारदातों में शामिल थे, उनके साथ और कौन-कौन लोग थे और इस आपराधिक गतिविधि का पूरा नेटवर्क क्या है। घटना से इलाके में खलबली मच गई है और लोग पुलिस की इस कार्रवाई को सराह रहे हैं।







