Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश में सड़क हादसा एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार वाहनों के कारण सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जबलपुर के पिटकुई गांव के पास परियट नदी के पास का है, जहां तेज रफ्तार ऑटो ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही ऑटो पलट गया और बाइक सवार ससुर, दामाद और नाती की दर्दनाक मौत हो गई। ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही कुंडम पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। राहगीरों की भीड़ और हादसे की भयावहता ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है। यह हादसा मध्यप्रदेश में सड़क सुरक्षा की समस्याओं और तेज रफ्तार वाहन चालकों की लापरवाही को उजागर करता है।







